रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट
थराली। विद्युत सब स्टेशन थराली से सरकारी फोन व कर्मचारी के निजी फोन को चोरी करने के आरोप में थाना थराली पुलिस ने जनपद पौड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। 3 अप्रैल को गंगाधर पंत पुत्र गिरीश चंद्र विद्युत ने थराली थाने में एक तहरीर दी जिसमें कहा गया था कि 2 अप्रैल को सब स्टेशन थराली धारी अपर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनका निजी व सरकारी एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना में मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू करते हुए तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठित किया गया।थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर की सूचना के आधार पर विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त अमित पाल पुत्र कृष्ण पाल निवासी नया मोहल्ला नागल थाना नागल ज़िला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को आरोपी की लोकेशनभीतर ही घसिया महादेव के पास श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल में मिली तो पुलिस टीम श्रीनगर पहुंची और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी के के क़ब्ज़े से चोरी किये 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए।इस पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद सिंह रावत, आरक्षी कृष्णा भण्डारी,एसओजी आरक्षी राजेंद्र सिंह रावत सामिल थे।