डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हरिद्वार लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार खानपुर विधायक उमेश कुमार का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।सोमवार को मिस्सरवाला स्थित निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के चुनावी कार्यालय में काफी संख्या में स्थानीय लोग उमड़े और उनके खेमे में शामिल हुए। जबकि सैनिक समाज पार्टी के अध्यक्ष डॉ मुकेश पंत कई कार्यकर्ताओं के साथ उमेश कुमार को अपना समर्थन दिया। वहीं राष्ट्रीय दल बसपा, आप और सपा को छोड़ कर कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उनका समर्थन में आए। इससे पूर्व उन्होंने माजरी ग्रांट में एक जनसभा को संबोधित किया था। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने कहा की भाजपा और कांग्रेस दोनों हो दलों ने जनता को केवल मूर्ख बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा की यदि जनता उन पर विश्वास जताएगी और हरिद्वार सीट से विजय बनाती हैं तो वह सर्वप्रथम डोईवाला में एक सिडकुल की स्थापना और एक उप जिला अस्पताल बनवाएंगे। कहा की डोईवाला में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और हाईवे होने से यह क्षेत्र सिडकुल निर्माण के लिए सबसे बेहतरीन है। इससे क्षेत्र के कई हजार युवाओं और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। डोईवाला में काफी संख्या में लोग रहते हैं जिन्हें उपचार के लिए देहरादून या ऋषिकेश जाना पड़ता है। उमेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत डोईवाला विधानसभा से विधायक रहे परंतु उन्होंने क्षेत्र में ऐसा कोई भी कार्य नही किया, जिससे जनता उन्हें वोट देगी। इस दौरान पूर्व सभासद विजय बख्सी, गोपाल शर्मा, फुरकान अहमद, सोनी कुरेशी, सोनिया, अतहर अली आदि मौजूद थे।
डोईवाला : उमेश कुमार ने किया थानों, भोगपुर में जनसंपर्क
डोईवाला। हरिद्वार सीट से निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार ने डोईवाला के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जन संपर्क किया। वह डोईवाला के थानों क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने जन संपर्क करने के साथ साथ लोगो की समस्याओं को भी सुना। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि देहरादून राजधानी के नजदीक होने के बाबजूद भी यहां विकास आजतक ठप्प है जिसके जिम्मेदार इस क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत हैं। डोईवाला के विधायक और फिर मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इस क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली। वहीं सांसद रहते हुए निशंक ने भी इन गांवों की तरफ झांका तक नही। उन्होंने कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्य है कि जिनको आजतक चुनते आए हैं उन्होंने ही जनता की समस्याओं को नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि इस बार जनता अपना प्रत्याशी चुनने जा रही है और उन्हें आपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपील की कि 19 अप्रेल को केतली का बटन दबाकर जनता को जिताएं।