कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर झंडीचौड़ उत्तरी स्थित अंबेडकर पार्क में क्षेत्र वासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं एवं छात्र-छात्राओं, महिलाओं द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सभी बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने विचारों को रख विचार गोष्ठी की। इस अवसर पर वक्ताओं में सतीश औडवाल, भारत मुक्ति मोर्चा, निवर्तमान पार्षद अमित नेगी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गीता सिंह, मनोज सिंह मीडिया प्रभारी एवं युवा कार्यकर्ता भारतीय विद्यार्थी मोर्चा बेरोजगार मोर्चा के जिला संयोजक प्रशांत चौधरी, युवा विद्यार्थी शिवम, किरण शाह एवं उनके साथ उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये और समाज को एवं युवाओं को एक नई सोच संविधान के अनुसार अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया एवं महिलाओं को हिंदू कोड बिल द्वारा उनका जो विकास हुआ, उसे पढ़ने की और बाबा साहब के संविधान और इतिहास के बारे में पढ़ने और पढ़ाने की, समाज को जागृत करने की विचारधारा को समाज में प्रचार प्रसार करने की संविधान के प्रति संवैधानिक तरीके से जीवन शैली जीने की विचार गोष्ठी की गई। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अपने वोट के अधिकार को मतदान केंद्र में जाकर सही व्यक्ति को चुनने की, अपने वोट का सही उपयोग करने को कहा गया। सैकड़ों लोगों ने बाबासाहेब अमर रहे के नारों से उद्घोष किया गया। अंत में अंबेडकर मंच के अध्यक्ष आलम सिंह द्वारा सभा का समापन किया गया।