डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता विकास योजना के अंर्तगत संचालित 12 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। सोमवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ नवीन कुमार नैथानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं सिपेट के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें ईडीपी प्रशिक्षक फहद खान, मार्टिन दास तथा प्रतिभागियों के द्वारा इन बारह दिनों के कार्यक्रम में अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ त्रिभुवन खाली डॉ अंजलि वर्मा, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ प्रीतपाल सिंह, डॉ संगीता रावत, डाॅ किरन जोशी, डाॅ सुजाता, डॉ राखी पंचोला, जेपी शर्मा, अंजना मिंज़ आदि उपस्थित रहे।