डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी जनसंपर्क और घर घर जाकर लोगो से वोट देने की अपील कर रहे हैं। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की डोईवाला विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में अठूरवाला के बूथ संख्या 108, 110 और 113 में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी विरेंद्र रावत के समर्थन में घर घर जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा की जनता का कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन मिल रहा है। इस बार आमजन परिवर्तन का मन बना चुकी है।