डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। हरिद्वार संसदीय निर्वाचन की डोईवाला विधानसभा में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो गया। चुनाव परिणाम 04 जून को आएंगे। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बना रहा, यहां कुल 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।चुनाव आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत का लक्ष्य रखा था लेकिन वह इस आंकड़े तक पहुंच नही पाई। बता दे की आम चुनाव 2019 में डोईवाला विस क्षेत्र में 67.93% मतदान हुआ था। जबकि 2024 में यह आंकड़ा 60.52 ही पहुंच पाया। इस बार पिछले चुनाव कि तुलना में करीब साथ प्रतिशत वोटिंग कम हुई और निर्धारित लक्ष्य से 15 प्रतिशत।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए डोईवाला विधानसभा को मतदान के लिए पांच जोन और 21 सेक्टर बांटा गया था। डोईवाला में 88,984 पुरुष और 85,690 महिला मतदाता के अलावा चार थर्ड जेंडर मतदाता सूची में दर्ज रहे थे। 121 केंद्रों पर 190 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की गई थी। निर्वाचन की ओर से चिह्नित किए गए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी रही थी। सुबह मतदान शुरू होने पर ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटने लगी थी। दोपहर होते होते कई मतदान केंद्र सुनसान दिखाई दिए। अपराह्न में दोबारा मतदान केंद्रों पर लोग कतारबद्ध होने लगे थे। मतदान के दौरान जोन और सेक्टर मजिस्ट्रेट बराबर नजर रखे हुए थे। साथ ही जिला स्तरीय निर्वाचन अधिकारी भी राउंड पर रहे। मतदान के दिन किसी भी केंद्र पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की सूचना नहीं मिली है।हालांकि, बूथ संख्या 136 में सुबह 9 बजे से करीब 9:30 तक वोटिंग बंद रही, जिसके बाद मशीन बदली गई और फिर मतदान प्रक्रिया शुरू की गई।इसके अलावा नरपाल इंटर कॉलेज थानों बूथ संख्या 98 में भी करीब आधा घंटा मशीन खराब रही। बूथ संख्या 82 भानियावाला में कुछ देर के लिए मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रक्रिया बंद रही।शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। देर शाम तक जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनों को लेकर वापस लौटनी शुरू हो गई थी।
टाइमलाइन : सूरज चढ़ता गया, मतदान बढ़ता गया
समय – मतदान प्रतिशत
9:00 बजे तक – 13.29%
11:00 बजे तक – 27.29%
1:00 बजे तक – 41.68%
3:00 बजे तक – 51.10%
5:00 बजे तक – 60.52%
नोट : यह आंकड़े डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के है, जो आधिकारिक रूप पर प्राप्त हुए हैं।