डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कर्नल केएस मल्ल की स्मृति में आयोजित मिनी एवं सब जूनियर बालक-बालिका बाक्सिंग टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि सहायक खेल निदेशक संजीव कुमार पौरी ने खिलाड़ियों का उत्साह किया। प्रतियोगिता में डोईवाला निवासी दक्ष सिंह नेगी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बता दे की मिनी बालक वर्ग के 25 किलोग्राम भार वर्ग में दक्ष सिंह नेगी ने आदर्श को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार ऐरी, पदम बहादुर गुरुंग, तुषार जायसवाल, संध्या थापा, पूजा नेगी, अश्वनी थापा आदि मौजूद रहे।