डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड ने चीनी मिल से जुड़े किसानों का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा ऋण स्वरूप उपलब्ध करायी गई धनराशि से विभिन्न विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों को पेराई सत्र 2023-24 में 21 जनवरी से 07 मार्च 2024 तक मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान के लिए सातवीं किश्त जारी की गई। जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 1853.79 लाख, देहरादून समिति को रू0 1206.56 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 221.54 लाख, रुड़की समिति को रू0 287.68 लाख, लक्सर समिति को रू0 27.80 लाख, पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 94.26 एवं दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू० 22.35 लाख, कुल रू0 3713.98 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया, जिससे कई हजार किसान लाभान्वित होंगे। अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने कहा मिल उन्नति की ओर अग्रसर है उन्होंने बताया कि कृषकों द्वारा विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 में आपूर्ति किये गये समस्त गन्ने का भुगतान सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समितियों को भेज दिया गया है। सहकारी गन्ना विकास समितियों के किसानों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड सरकार एवं डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार व्यक्त किया गया।