डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला से देहरादून वाया दुधली–मोथरोवाला मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही सड़क चौड़ीकरण की मांग की। कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि ऋषिकेश के कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा की दुधली–मोथरोवाला मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य नही होने की वजह से मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है। पूर्व विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह ने बताया की लच्छीवाला में टोल प्लाजा बनने के बाद से इस मार्ग पर सड़क की क्षमता से अधिक वाहन चल रहे है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की क्षेत्रवासी पूर्व में भी कई बार विभाग व प्रशासन तक सड़क चौड़ीकरण की समस्या को पहुंचा चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कहा की बेहद दुख की बात है कि सरकार भी इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ज्ञापन देने में पूर्व प्रधान उम्मीद बोरा, पूर्व प्रधान सुनील दत्त, पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा, क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह, वार्ड सदस्य राहुल कुमार, अनूप, प्रिंस आदि शामिल थे।
वर्ष 2023 में क्षेत्रवासियों ने किया था चक्का जाम
बीते वर्ष 2023 में ग्रामीण ने सड़क चौड़ीकरण के लिए चक्का जाम किया था। जिसके बाद प्रशासन व विभाग ने 15 दिनों में इस मार्ग के कार्य को प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया था लेकिन एक साल से भी ज्यादा समय बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। ग्रामीणों ने कहा तत्काल मार्ग का कार्य प्रारम्भ किया जाए अन्यथा क्षेत्रवासियों को मजबूरन आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।