रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: श्री केदारनाथ के कपाट खुलने के मात्र दो दिनों में 51,629 तीर्थ यात्रीयो ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं,जबकि आज दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे। वही प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज 11.मई. 2024 को,पुरुष- 14625, महिला- 7716, बच्चे- 256
विदेशी महिला- 02 सहित कुल दैनिक योग- 22599 रहा।