रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। शनिवार की देर सांय करीब 6 बजे हुई तेज बारिश के कारण विकास खंड देवाल के अंतर्गत लिंगड़ी गांव में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा हैं। लिंगड़ी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार को सांय 5 बजें से क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण अचानक खोगड़ा गद्देरा उफान पर आ गया जिससे इस गद्देरे में ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित पुलिया का एक अपटमैंट क्षतिग्रस्त हो गया हैं। बताया कि इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण लिंगड़ी गांव के गौशालाओं के अलावा ऊणीबगड़,कफलखेत,बजेई एवं कुमाऊं मंडल के हड़ाप गांव को जाने आने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कतें सामने आएंगी। बताया कि तेज बारिश के कारण लिंगड़ी गांव के खेतों को भी भारी नुक्सान पहुंचा हैं।