रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह आज सुबह 9.30बजे हैली से श्री केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुचे, जहाँ जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, मन्दिर समिति के अधिकारीयो, तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत कियासुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाए चाक चौबंद कर रखी हैं। राज्यपाल उत्तराखंड ले जनरल गुरमीत सिंह ने सबसे पहले मन्दिर में रुद्राभिषेक, पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश व देश की खुशहाली की बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की. उसके बाद राज्यपाल ने मन्दिर प्रांगण में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनका अभिनंदन किया और बाबा केदारनाथ के धाम की पवित्रता बनाये रखने की सभी से अपील की। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जिलाधिकारी से यात्रा व्यवस्थाओं, एंव धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली,उन्होंने कहा कि यहाँ आकर स्वर्ग जैसी अनुभूति मिलती हैं उन्होंने प्रशासन,पुलिस,मन्दिर समिति,तीर्थ पुरोहितों से कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की पहचान हैं इसकी पवित्रता बनाये रखने में हम सभी को मिलकर कार्य करना हैं।केदारनाथ के दर्शनों के बाद राज्य्पाल बद्रीनाथ धाम के लिए निकले.