रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी भजनवीर सिंह को ड्यूटी के दौरान एक बालक सोनप्रयाग में सड़क किनारे घूमता मिला शक होने पर उससे पूछताछ की तो बालक ने अपना नाम ऋषभ त्यागी पुत्र ओम दत्त त्यागी निवासी विद्यानगर थाना हापुड़ उत्तर प्रदेश बताया तथा यह भी बताया कि वह घर वालों के डांटने पर घर से भाग कर यहां तक आ गया है। इस बालक से उसके परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उसने अपने माता-पिता का नाम (श्रीमती मोनिका त्यागी एवं ओम दत्त त्यागी निवासी विद्यानगर थाना हापुड़ उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 98372 70174) बताया जिस पर बालक के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बालक के घर से लापता होने पर उनके द्वारा थाना हापुड़ में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। परिजनों द्वारा बताया कि वे लोग हापुड़ से सोनप्रयाग के लिए आ रहे हैं तब तक बालक को अपने पास रखने का अनुरोध किया गया। आज 12 मई 2024 को उक्त बालक के परिजन कोतवाली सोनप्रयाग पर आए तथा ऋषभ त्यागी (उम्र 16 वर्ष) को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट करते हुए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है।