रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा आज रविवार 12 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में EVM मशीनों की सुरक्षा हेतु बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में बनाये गए स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एन्ट्री गेट पर रजिस्टर को चैक करते हुए स्ट्रांग रुम की निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैक किया गया तथा सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त जवानों को निर्देशित किया गया कि यह एक अति महत्वपूर्ण ड्यूटी है,जिसमें जरा सा भी चूक क्षम्य नहीं है,स्ट्रांग रुम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे तथा स्ट्रांग रुम के आस-पास के क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करेंगे।इस दौरान समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई।