रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। सरस्वती शिशु मंदिर थराली में शिशु भारती का गठन किया गया। गठन के बाद पदधिकारियों को एक समारोह में शपथ दिलाई गई। सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर थराली में शिशु भारती का गठन किया गया ।इस में अमन रावत को अध्यक्ष रौनक भूषण को उपाध्यक्ष ,दक्ष को मंत्री, प्रिंस को उपमंत्री,शिवांसु जोशी को सेनापति एवं नयंश राणा को उपसेनापति चुना गया। शिशु भारती के पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी, विद्यालय के व्यवस्थापक गंगा सिंह बिष्ट एवं कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक गंगा सिंह बिष्ट ने शिशु भारती के गठन को छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए उपयोगी बताया वही विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी ने छात्र छात्राओं के सम्मुख लोकतंत्र का महत्व रखते हुए शिशु भारती को छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक बताते हुए कहा कि शिशु भारती का उद्देश्य नन्हे मुन्ने बच्चो में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ ही छात्र छात्राओं में कौशल विकास करना है। इस अवसर पर आचार्य कुशलानंद, परमवीर सिंह,संजय प्रसाद, शिक्षिका ममता, चंदोला,रेखा, स्वाति, प्रियंका,उर्मिला आदि उपस्थित थे।