डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रताप टीएनआई इंस्टिट्यूट भानियावाला के छात्र छात्राओं ने 2024 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान में अध्यनरत सभी बोर्ड परीक्षार्थियों ने प्रथम डिवीजन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।बता दे की लगातार चौथे वर्ष भी प्रताप टीएनआई इंस्टिट्यूट का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रताप इंस्टिट्यूट के निदेशक नितिन सिंह चौहान ने बताया कि 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सिया जोशी के द्वारा 89% अंकों के साथ सांइस वर्ग से स्कूल टॉप किया जबकि 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में वैष्णवी ने 92% अंकों लेकर स्कूल टॉप किया। उन्होंने बताया की छात्रों में अनुज राणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अनुज के केमिस्ट्री में 100 में से 98 अंक हासिल किया और सब्जेक्ट में टॉप किया। प्रताप टीएनआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सिया जोशी ने 89%, अनुज राणा ने 85% दसवीं की परीक्षा में वैष्णवी ने 92%, कोमल ने 86% हिमानी ने यूके बोर्ड में 84%, विवेक ने 83% और सिमरन ने आईसीएसई बोर्ड में 90% अंक हासिल किए।इस मौके पर प्रताप तनी इंस्टिट्यूट के निदेशक और एचओडी भानु प्रताप के द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रताप टीएनआई इंस्टीट्यूट के निर्देशक नितिन सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप इंस्टीट्यूट छात्र छात्राओं के लिए लगातार कार्य कर रहा है। इंस्टिट्यूट का उद्देश्य आने वाले भविष्य को शानदार बनाना है उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र एवं छात्राओं ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है वह एवरेज स्टूडेंट थे लेकिन उन्होंने अपने ऊपर कार्य किया और शानदार रिजल्ट लेकर आए। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक वह नहीं है जो केवल सिलेबस पढ़ाए एक असली शिक्षा का मतलब होता है जो बच्चों को समझें और उनका मनोबल बढ़ाएं।