कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। राजकीय इंटर कालेज कीर्तिखाल का वार्षिकोत्सव सत्र 2023-2024 धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज कीर्तिखाल का वार्षिक उत्सव एवं पत्रिका ‘कीर्ति सुधा’ का विमोचन मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, द्वारीखाल डॉ० सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि भारत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल्हाड़ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई। जिसे अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नकद धनराशि के रूप में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक उत्सव में दी गई प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कार्यों हेतु सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनायें दी गई। कार्यक्रम के दौरान महिला मंगलदल कोटलमण्डा, गहड़, कफल्डी आदि ग्राम सभाओं की महिलाओं के द्वारा भी मनोरम प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में शिव प्रसाद अग्रवाल, गणेश चन्द्र डोबरियाल, धीरेन्द्र सिंह राणा, संजय सिंह रावत, प्रदीप सिंह नेगी, सर्वेश्वर प्रसाद, अनीता रावत, सुषमा नैनवाल, आभा रावत, श्रीमती अंजू, सुमनलता कुकरेती आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन इन्द्रपाल जी द्वारा किया गया।