डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला क्षेत्र के अठुरवाला में ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे नगर की काफी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। नगरीय पेयजल योजना के अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या 09 अठुरवाला के सुनारगांव में इस ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी ने इस कार्य का शुभारंभ कर दिया है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने बताया कि यह ओवरहेड टैंक 99.41 लाख की लागत से चार केएल क्षमता का बनाया जाएगा।