रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार के नाम से प्रसिद्ध भगवान मद्महेश्वर धाम की चल विग्रह उत्सव डोली आज अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से सुबह ब्रह्म मुहूर्त पर विधि-विधान,पूजा अर्चना के बाद अपने कैलाश धाम के लिए रवाना गई। आपको बता दे कि द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली आज शनिवार18 मई को अपने धाम के लिए रवाना हो गई है,इस दौरान मन्दिर समिति के अधिकारी,कर्मचारी,मुख्य पुजारी, वेदपाठी,तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई।उसके बाद भगवान की डोली भक्तो के जयकारों के साथ धाम को निकली। आज भगवान मदमहेश्वर जी की डोली सभी भक्तों को रास्तों में आशीर्वाद देते हुए प्रथम रात्रि विश्राम हेतु राकेश्वरी मन्दिर रांसी पहुँचेगी। वहीँ कल 19 मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली रांसी से द्वितीय पड़ाव गौडार में रात्रि प्रवास करेगी।वहीँ द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौडार से विभिन्न पड़ावों को होते हुए 20 मई को मद्महेश्वर धाम मन्दिर में पहुंचेगी ,इसके साथ ही द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट विधि विधान के साथ दर्शनों हेतु खोल दिये जायेंगे। यहाँ ग्रीष्मकालीन के 6 महीनों तक श्रद्धालु भगवान के दर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर केदारनाथ धाम के रावल श्री भीमा शंकर लिंग महाराज,मन्दिर समिति के अधिकारी,वेदपाठी,तीर्थ पुरोहित, सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं एंव ग्रामीण मौजूद थे।