डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जौलीग्रांट निवासी हिंदूवादी नेता और व्यापारी सतवीर सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार को दुपहर के समय दो बाइकों पर सवार कई लोग डोईवाला से भानियावाला की ओर आए। इस दौरान वह भानियावाला तिराहे पर खड़े थे तभी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और गाली गलौज करने लगे। कुछ देर बाद वह उनकी दुकान पर आए और घर से उठाकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि उन लोगो ने बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी भी की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं बुधवार को हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि डोईवाला कोतवाली पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।