विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़, में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कालसी एवं विकासनगर ब्लॉक के समस्त शासकीय व अशासकीय इंटर कॉलेजों के समस्त प्रधानाचार्यों की परिषदीय परीक्षा-2024 के परीक्षा परिणाम को लेकर एक विश्लेषण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रदीप कुमार मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनीता नेगी कठैत खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर, भुवनेश्वर प्रसाद जदली खंड शिक्षा अधिकारी कालसी,विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। विश्लेषण बैठक में विकासनगर ब्लॉक के 27 तथा कालसी ब्लॉक के 33 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से प्रत्येक शिक्षक तथा प्रत्येक विषय का बोर्ड परीक्षा परिणाम ज्ञात कर परिणाम की समीक्षा की गई।बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में विकासनगर खंड एवं द्वितीय सत्र में कालसी खंड के प्रधानाचार्यों के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा बैठक की।अतिथियों के परिचय एवं स्वागत की औपचारिकता विकास नागर व गुलजार सिंह द्वारा की गई।