दिल्ली। जौनसार बाबर जनजातीय कल्याण समिति दिल्ली के लगभग 50 महिलाएं/ पुरुष, उत्तराखंड राज्य की ओर से अपने क्षेत्र की परंपरागत पौराणिक भेषभूषा में राज्य/ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व के रूप में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे लालक़िले पर पहुँचे, और वहाँ पर उपस्थित जनसमूह को अपनी पारंपरिक पौराणिक भेष-भूषा से आकर्षित करते हुए उनका ध्यान अपनी ओर खींचते हुए उन्हें मंत्रमुग्ध किया।समिति के सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता उत्तराखंड सरकार, लोक संपर्क कार्यालय श्री कलम सिह चौहान द्वारा दिया गया था। उन्होंने बताया कि जौनसार बाबर जनजातीय कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल पहली बार ७७वें स्वतंत्रता दिवस के वेला पर लालक़िले पर पहुँचा और 77 वें स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। कार्यक्रम के दौरान समिति के वरिष्ठ सदस्य, वर्तमान उपाध्यक्ष अतर सिंह राणा, सचिव सुलतान सिंह चौहान, सांस्कृतिक समिति के सदस्य खजान दत्त शर्मा, चमन सिंह रावत, गायक कलाकार राम सिंह तोमर,सुनील तोमर,सुरेंद्र सिंह चौहान, दिनेश वर्मा, डा० दीवान सिंह बिष्ट,तिलक राम शर्मा, सुलतान सिंह तोमर, पूरण सिंह राय, चमन सिंह चौहान, दरबान सिंह राणा, इत्यादि उपस्थित रहे।