कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी ी के कोटद्वार रेंज कार्यालय परिसर में साप्ताहिक वन पर्यावरण के वैनर तले एवं वन विभाग कोटद्वार रेंज के सहयोग से पर्यावरण टीम ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बांज व संतरे आदि केथंए जाता पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में जौनपुर निवासी समाज सेवी कलावती बिष्ट ने पौधों के संरक्षण का जिम्मा लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पारवारिक शुभ अवसरों पर पर्यावरण को बचाने के लिए एक पौधा रोपण करना होगा। आज जो भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे बचने का एक मात्र उपाय वृक्षों को बचाय जाना हैं, अगर ये पेड़ पौधे न होते तो प्राणी जगत का जीना मुश्किल हो जाता है। इस महान पुण्यकार्य के लिए हमें शपथ लेनी होगी कि हर आदमी कहीं न कहीं एक पौधारोपण कर, उसको पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी ले, तभी पर्यावरण एवं प्राणी बचा रहेगा। *कहा पौधारोपण करें जीवन बचायें।
इस अवसर पर सा. वन पर्यावरण के संपादक कमल बिष्ट, वन विभाग कोटद्वार रेंज से राहुल चमोली वन दरोगा, दीप्ति नेगी वन दरोगा, संजय नेगी वन आरक्षी, दीप सिंह रावत, कलावती बिष्ट समाजसेवी, शिवम कुकरेती, रोहित नैथानी, देवांशु बिष्ट आदि मौजूद रहे।