रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग – क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि की बैठक ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार में आयोजित की गई।इस दौरान जन प्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया।बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा सहित अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं प्रमुखता से सदन में रखी गई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा बसुकेदार तहसील में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति न होने से ग्रामीणों को हो रही असुविधा से अवगत कराया गया।ग्राम प्रधान भटवाड़ी सुनार देवी लाल ने गांव में सांस्कृतिक मंच की स्थापना,बीरों देवल की प्रधान सुनीता देवी अदवाड़ी गदेरा से सड़क डामरीकरण,पीड़ा धनपुर के प्रधान अर्जुन सिंह ने लाटू देवता व नागराजा मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु धनराशि स्वीकृत कराने,सेना गड़सारी के प्रधान शिव प्रसाद नौटियाल ने पंचायत भवन के आगे सुरक्षा दीवार निर्माण व मिलन केंद्र की मरम्मत करने,जलई सुरसाल के प्रधान कुलदीप सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा नहीं होने की शिकायत दर्ज की।ग्राम पंचायत धारकोट के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की तैनाती,विद्युत लाईन पूर्ण रूप से मरम्मत न होने तथा धारकोट में एएनएम केंद्र की स्थापना आदि को लेकर ग्राम प्रधान रजनी देवी सती ने सदन को अवगत कराया। वहीं ग्राम पंचायत पीपली की प्रधान सुनीता देवी ने गांव में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने जबकि कंडारा के ग्रामीणों ने गूल मरम्मत की करने की मांग की।इस अवसर पर प्रमुख विजया देवी ने आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जन प्रतिनिधियों की ओर से जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही से जन प्रतिनिधियों सहित सदन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों में संवादहीनता नहीं होनी चाहिए।साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना चाहिए। उन्होंने पीएमजीएसवाई व लोनिवि के अधिकारियों को अधिग्रहित मुआवजा राशि को एक माह अंतर्गत वितरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी,कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, प्रघान संघ अध्यक्ष विजयपाल राणा, अमित प्रदाली,सीता रोथान,अर्चना चमोली, बीरेंद्र राणा,हरेंद्र जग्गी,देवेन्द्र नेगी,मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार,जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार,खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट,अधिशासी अभियंता एनएच राजबीर सिंह चौहान,सिंचाई पीएस बिष्ट,पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण,जिला बचत अधिकारी सूरत लाल,जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी,सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे,मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि,जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।