रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग- आखिर क्यों नही थम रही केदार घाटी में अवैध शराब की तस्करी,जबकि पुलिस द्वारा लगातार चेंकिग अभियान के माध्यम से धर पड़क भी जारी है,इसके बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद है इनको कोई डर/खोप पुलिस नही दिख रहाजेड?
श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व यात्रा काल में शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक,रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक,गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK 07 FD1595 बलैनो कार सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 03 पेटी (36 बोतल) मैक्डॉवल मार्का शराब बरामद की गयी,जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
अभियुक्त का विवरण
देवेन्द्र सिंह पुत्र दिगपाल सिंह,निवासी ग्राम व पोस्ट भेंटी,थाना नन्दानगर,घाट,जिला चमोली
पुलिस टीम का विवरण –
1- आरक्षी संदीप सिंह,कोतवाली सोनप्रयाग
2- पी0आर0डी0अंकित,कोतवाली सोनप्रयाग
इस वर्ष के यात्रा काल में रुद्रप्रयाग पुलिस ने कुल 35 मुकदमों में 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 1175 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है,बरामद हुई शराब का अनुमानित मूल्य 7,63,750 है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान निरन्तर जारी है।











