डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थापना मद से स्वीकृत लगभग 06 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
इस सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था एमडीडीए होगी, जो करीब 13 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का कार्य करेगी। विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। सड़क निर्माण से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और आवागमन सुगम होगा। ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क न होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस जाता था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। अब सड़क निर्माण से इस समस्या से राहत मिलेगी। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, वार्ड सदस्य कुसुम शर्मा, शिवप्रसाद सती, विष्णु रोहतांग, विनोद रौठान, पुष्पा बरौनी, अनूप कुमार, पूनम नेगी आदि रहे।











