हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
आम ग्रामीणों की ही सहभागिता से गांव का विकास संभव है, पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीणों के सुझावों के अनुसार ही ग्रामीण विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। यह बात देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने वांण में आयोजित ग्राम पंचायत की खुली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही। विकासखण्ड देवाल के अंतर्गत ग्राम सभा वांण में ग्राम प्रधान नदुली देवी की अध्यक्षता में आयोजित खुली बैठक में बतौर मुख्य अतिथि देवाल के क्षेत्र प्रमुख तेजपाल सिंह रावत सामिल हुए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जबतक विकास कार्यों में आम ग्रामीण अपनी सहभागिता नही निभाते हैं तबतक अपेक्षित ग्राम विकास की अवधारणा के साकार होने की परिकल्पना करना बेमानी होगी। उन्होंने सभी से गांव के विकास के लिए मिलजुलकर प्रयास करने की अपील की, प्रमुख ने इस वर्ष आयोजित होने वाले श्री नंदादेवी राजजात यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राजजात यात्रा का वांण गांव सबसे महत्वपूर्ण गांव हैं, जिसकी सफलता के लिए प्रत्येक वांण गांव के ग्रामीण की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी को एक जुट होकर प्रयास करना होगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों,पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने
आने वाले एक वर्ष में ग्रामीण विकास के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे और जरूरी प्रस्तावों को पारित किया गया। बैठक में वक्ताओं ने सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका भरपूर लाभ उठाने की अपील की गई। बैठक में देवाल के जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट,हीरा सिंह गढ़वाली, हीरा सिंह बुग्याली, संतोष बिष्ट,चंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।











