डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड द्वारा शनिवार को पेराई सत्र 2025–26 के अंतर्गत विभिन्न समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा मिल में 25 से 31 दिसंबर 2025 तक आपूर्ति किए गए गन्ने के भुगतान के लिए 05 करोड़ 87 लाख 69 हजार रुपये की छठी किश्त जारी की गई। इसके तहत सहकारी गन्ना विकास समिति, डोईवाला को 2.60 करोड़ रुपये, सहकारी गन्ना विकास समिति, देहरादून को 2.37 करोड़ रुपये, ज्वालापुर समिति को 46.65 लाख रुपये, रुड़की समिति को 29 लाख रुपये, दि पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति, पांवटा को 4.77 लाख रुपये, दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवर्स सहकारी समिति, पांवटा को 02 लाख 57 हजार रुपये तथा लक्सर समिति को 7.24 लाख रुपये का भुगतान जारी किया गया। इससे हजारों गन्ना कृषक लाभान्वित होंगे। अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2025–26 के प्रारंभ होने के पश्चात लगातार शीघ्र गन्ना भुगतान का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल एवं किसानों के हित में निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत हैं। गन्ना किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने गन्ना मूल्य भुगतान की छठी किश्त जारी होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।











