डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 केशवपुरी में क्षतिग्रस्त पुलियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दे कि करीब एक माह पूर्व सिंचाई नहर के ऊपर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया था, वहीं आवाजाही भी पूरी तरह से बाधित हो गई थी। इस समस्या को लेकर स्थानीय सभासद अमित कुमार द्वारा नगर पालिका में पुलिया निर्माण का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद नगर पालिका द्वारा लगभग 07 लाख रुपये की लागत से वार्ड में 12 छोटी-बड़ी पुलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। स्थानीय निवासी सीमा देवी ने बताया कि सिंचाई नहर पर बनी पुलिया के टूट जाने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं सभासद अमित कुमार ने बताया कि वार्ड में 12 छोटी-बड़ी पुलियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे लगभग एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर सुनीता, सीमा देवी, रश्मि गोयल, रेखा, राखी, रिंकी, अरुणा सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे











