कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। वैदिक आश्रम कण्वाश्रम में वसंत उत्सव के अवसर पर गायत्री महायज्ञ के साथ-साथ आज योग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी जयंत सरस्वती द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य महानुभावों में स्वामी विरक्तदेव जी गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार, डॉक्टर मेजर वीरपाल विद्यालंकर जी नोएडा, डॉक्टर आचार्य हेमंत तिवारी गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार, आचार्य यशवीर शास्त्री बागपत, आचार्य वीरेश्वर शास्त्री सिरसागंज, पूजा शर्मा दिल्ली, जयवीर रावत यूथ फाउंडेशन कोटद्वार, आचार्य मनमोहन नौटियाल गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार, राकेश कंडवाल कोटद्वार कुलदीप मेंदोला, संजय रावत प्रधानाध्यापक गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार, डॉ० रमाकांत कुकरेती प्रबंधक सिद्धबली गुरुकुल संस्कृत विद्यालय कोटद्वार, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० राजवीर सिंह शास्त्री दिल्ली ने मंच संचालन किया।
योग प्रतियोगिता में तीन प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं जिनमें रिदमिक योगासन, सामूहिक आर्टिस्टिक योगासन (एकल), सर्वश्रेष्ठ योगी एवं सर्वश्रेष्ठ योगिनी प्रतियोगिता। इन प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम कल 25 जनवरी 2026 रविवार को होगा। वहीं कल वसंत उत्सव के समापन समारोह में स्वामी जयंत सरस्वती के शिष्य सौरभ राणा द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें गाड़ी को रोकना, आंख और गले से लोहे के सरिये को मोड़ना, छाती पर रखकर भारी पत्थर को तुड़वाना, मोटी लोहे की जंजीर को तोड़ना, आदि प्रमुख शक्ति प्रदर्शन होगा।











