हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। शनिवार 24 जनवरी को विकास खंड देवाल के अंतर्गत न्याय पंचायत लिंगड़ी का बोरागाड़ में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्तर -वन पौड़ी गढ़वाल इंजिनियर ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बोरागाड़ा में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों की तमाम समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा शिविर 11 बजें से दोपहर 2 बजें तक शिविर में समस्याएं एवं शिकायतों को सुना जाएगा, मुख्य अभियंता ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी तैयारियां के साथ शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए आम जनता से अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में उपस्थित रहने की अपील की।











