हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। हिमालय की आराध्य देवी श्री नंदादेवी की राजजात यात्रा को तय समय पर ही आयोजन किया जाना चाहिए, बिना कारण के इस यात्रा को एक वर्ष आगे खिसका किसी भी सूरत में ठीक नही है। कुमाऊं के देवी भक्त भी चहाते हैं कि यात्रा तय समय 2026 में ही आयोजित हो। राजजात समिति नौटी के द्वारा 2026 में प्रस्तावित हिमालयी सचल महाकुंभ के रूप में विख्यात हो श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को अचानक स्थगित कर देने के बाद नौटी,कांसवा एवं नंदा सिद्धपीठ कुरूड़, बधाण, दशोली व बंड क्षेत्र के बीच उपजे विवाद के संबंध में जब 2014 में आयोजित श्री नंदादेवी राजजात यात्रा के दौरान कोट भ्रामरी एवं कुमाऊं क्षेत्र के अन्य स्थानों से चली देव यात्रा के साथ पूरे यात्रा मार्ग कुमाऊं से लेकर होमकुंड तक नंगे पाऊं से यात्रा करने वाले कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण से जब यात्रा के एक साल बाद आयोजित करने के संबंध में इस संवाददाता के द्वारा प्रतिक्रिया जाननी चाही तो फर्स्वाण ने कहा कि यात्रा को निश्चित ही अपने समय अर्थात 2026 में ही आयोजित की जानी चाहिए। सरकार के द्वारा पिछले साल साल से अधिक समय से नंदादेवी की राजजात यात्रा को भव्य रूप से आयोजित करने का दावा करते हुए इसके लिए तैयारियां करने की बात कही जा रही थी। तों निश्चित ही शासन, प्रशासन के द्वारा यात्रा की तैयारियां की गई होगी, फिर यात्रा को एक साल के लिए स्थगित किए जाने का कोई भी मतलब नही रह जाता है। पूछें जाने पर की नौटी एवं कुरूड़ के विरोधाभास रवैये का कुमाऊं क्षेत्र में क्या प्रभाव पड़ रहा हैं, के संबंध में पूर्व विधायक ने कहा कि इस विवाद के कारण कुमाऊं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। कुमाऊं के अधिकांश देवी भक्त भी चहाते हैं की यात्रा अपने 12 वर्षों के तहत 2026 में ही संपन्न होनी चाहिए। बकाया इस यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए भारी संख्या में देवी भक्त अपनी तैयारियों में भी जुट चुके हैं।ललित फर्स्वाण ने कहा कि वें स्वयं प्रयास करेंगे की कांसवा के राज कुंवर एवं कुरूड़ के नंदा भक्त एक मंच पर आएं एवं उत्तराखंड की आराध्य देवी की महान राजजात यात्रा को निर्विवाद,निर्विघ्न एवं भव्य रूप से संपन्न करने का प्रयास करें ताकि देश विदेश में भी यात्रा की भव्यता का डंका बज सकें, इस संबंध में वें एवं कुमाऊं के अन्य देवी भक्त जल्द ही दोनों स्थानों के देवी भक्तों से वार्ता कर सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करेंगे।











