हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत मन्दोली निवासी पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट को सेनाध्यक्ष (एसओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना मुख्यालय दिल्ली में उनके द्वारा सेवानिवृत्त के बाद किए गए असाधारण जीवन एवं उनकी हालिया उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया ।
चमोली जिले के पूर्व नायक कलम सिंह बिष्ट को सेना की ओर से जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक समारोह में बुधवार की देर सांय सेना मुख्यालय दिल्ली में उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिए सेना की ओर से सम्मानित किया। इस मौके पर जनरल ने नायक बिष्ट का पीठ थपथपाते हुए उनके द्वारा समाज हित में किए गए और किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बिष्ट के द्वारा अल्ट्रा रनिंग में उपलब्धियां सेना के हरेक जवान के लिए एक उदाहरण पेश कर रहा है।इस मौके पर जनरल ने उन्हें समाज के लिए और बेहतरीन कार्य करने की शुभकामनाएं भी दी। “सेनाध्यक्ष ने नायक बिष्ट को सौंपे सराहना पत्र में कहा है कि पूर्व सैनिक बिष्ट ने सेवानिवृत्त के बाद सार्थक कर्ताव्यनिष्ठा एवं कार्यदक्षता का परिचय देते हुए देश भक्ति को सर्वप्रथम रखते हुए देश की प्रगति में अनमोल योगदान दिया हैं और देश के नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
मैं इस अद्भुत योगदान के लिए आप की सराहना करता हूं ” उल्लेखनीय हैं कि नायक बिष्ट ने चौथी गढ़वाल राइफल्स(नूरानांग) से सेवानिवृत्त के बाद अपने गांव मन्दोली के नाम से मन्दोली राइडर्स क्लब की स्थापना कर क्षेत्र के गरीब किंतु हुनरमंद युवक, युवतियों एवं बच्चों को साइकिलिंग, पर्वतारोही, लंबी दौड़ों, अल्ट्रा ट्रेल रनिंग, पर्यावरण संरक्षण सहित तमाम अन्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को सेना की भी तैयारियां करवा रहें हैं। यहीं नहीं वें भी लगातार अल्ट्रा ट्रेल रनिंग की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्तराखंड एवं देश का नाम पूरे विश्व पटल पर रोशन कर चुके हैं। नायक की सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर कर भाग लेने के चलते क्षेत्र में उनकी विभिन्न मंचों पर भी जमकर सराहना होती आ रही हैं।











