हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आपदाग्रस्त थराली में शीतकाल की पहली बारिश ने ही लोक निर्माण विभाग व नगर पंचायत प्रशासन की पोल खोल कर रख दी हैं। दरसअल थराली-देवाल मोटर सड़क में थराली के भैरव मार्केट में सड़क तालाब में तब्दील हो कर रह गया हैं। सड़क में जलभराव के कारण स्थानीय व्यवसाई के साथ ही राह चलते राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। पिछले वर्ष अगस्त में थराली में देवी आपदा के कारण भारी क्षति पहुंची थी।
इसके बाद भले ही सरकार एवं सरकारी अमला व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का दावा करते आ रहा हैं किंतु हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं। आपदा के बाद सर्दियों की पहली बारिश ने सड़को की पोल खोलकर रख दी हैं, थराली नगर क्षेत्र के अपर बाजार वार्ड के भैरव मार्केट के सामने बनी सड़क शुक्रवार को आई बारिश के बाद शनिवार को सुबह ही तालाब में तब्दील नजर आयी,जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही राहगीर को भी सड़क पर जमा पानी के वाहनों के चलने पर उनके टायरों से उछलने वाले पानी से खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। व्यापारियों ने अपनी परेशानियों को बताते हुए कहा कि चार माह पूर्व आपदा से उनकी दुकानों को काफी नुकसान हुआ था ,दुकानों के भीतर मलबा घुसने के साथ ही व्यापारियों की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी,बावजूद इसके स्थानीय व्यापारियों को अभी तक भी मुआवजा नहीं मिल पाया ,अलबता लोक निर्माण विभाग थराली अपनी सड़क पर कच्ची नालियों को तक भी नही खोल पाया हैं। स्थानीय लोगो ने सड़क पर जलभराव की समस्या को लेकर नगर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की जवाबदेही पर प्रश्न उठाया ,हालांकि नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत ने जलभराव की सूचना मिलने के बाद मौके का मुआयना किया और लोनिवि के दफ्तर पहुंच जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालियों के निर्माण करने की मांग की, वही लोनोवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तात्कालिक रूप से कच्ची नालियों का निर्माण करने के साथ ही पक्की नालियों का भी निर्माण कराया जाएगा। स्थानीय प्रदीप जोशी,वीरेंद्र सिंह कर्मियाल ने जलभराव से निपटने के लिए तत्काल पक्की नालियों के निर्माण की मांग की हैं।











