रिपोर्ट: रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष पर बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जनपद के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि सिंह बिष्ट के निर्देश के क्रम मेँ सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना ज्ञानसू, पशुपालन विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ मेँ कुक्कुट पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें 32 मुर्गीपालकों को डॉ. मीनाक्षी डोभाल द्वारा कुक्कुट पालन से सम्बंधित जानकरी दी गई। इस कार्यक्रम मेँ कृषि विज्ञान केंद्र के वस्तु विषय विशेषज्ञ डॉ. कौशल, डॉ मनीषा, डॉ. मनीषा, डॉ. आर. एल. मीना, श्रीमती आकृति देवी, डॉ. शशिधर,श्रीमती प्रीती(पशुधन प्रसार अधिकारी कुक्कुट), अतोल पंवार(डाटा एंट्री ऑपरेटर), कैलाश(TSR कर्मचारी) आदि उपस्थित रहे साथ ही सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना ज्ञानसू द्वारा पशुचिकित्सालय स्यालना के अंतर्गत ग्राम गेंवला, हरेती, जयपुर, मांड्यासारी मेँ 20 मुर्गीपालकों, पशुचिकित्सालय मुस्टिकसौड़ के अंतर्गत ग्राम भेलुड़ा मेँ 11 मुर्गीपलक एवं पशुचिकित्सालय नेताला के अंतर्गत ग्राम गवाणा एवं नेताला मेँ 19 मुर्गीपालकों कुल 50 मुर्गीपालकों को 2500 एक दिवसीय चूज़ों का वितरण किया गया
जिसमें यशपाल रजवार, क्षेत्र प्रसार अधिकारी, कुक्कुट एवं अनिल, वाहन चालक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम मेँ कुल 82 मुर्गीपालक लाभान्वित हुए।












