रोबिन वर्मा/उत्तराखंड समाचार।
उत्तराकाशी : उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधानसभा के ग्राम सभा नौगांव गोड़र में मोलागांव – नौगांव गोडर मोटर मार्ग की वर्षों से लंबित रोड की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों द्वारा तथा क्षेत्र वासियों द्वारा विधायक पुरोला विधानसभा दुर्गेश्वर लाल का आभार एवं स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधिय कार्यक्रम में पहुंचे, ग्रामीणों ने ढोल बाजे और फूल कि मालाओं के साथ जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि अब तक सिर्फ गोडर क्षेत्र में उनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए की योजनाएं की स्वीकृति मिली है, जिनके कार्य वर्तमान समय में गतिमान है बताया कि सारीगाड़ से गोडर क्षेत्र के लिए पंपिंग योजना लगभग 26 करोड़, गातू मोलागांव लगभग 16 करोड़, सारी गाड़ कंडारी मोटर मार्ग लगभग 16 करोड़, कांडी पंपिंग योजना, गातू खिरमु,नौगांव गोडर मोटर मार्ग की भी पीएमजीएसवाई से स्वीकृति मिल गई है। वही इस कार्यक्रम के दौरान नौगांव गोडर से गोठी बाग तक 3.5 किलोमीटर मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया। वही इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि नौगांव गोडर से गोठी बाग तक रोड स्वीकृत होने पर जिला मुख्यालय की दूरी क्षेत्र वासियों के लिए बहुत कम हो जाएगी और गंगा घाटी और यमुना घाटी के लोगों को इस मार्ग के बनने से बहुत कम दूरी तय करने पड़ेगी। यह मांग समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से विधायक दुर्गेश्वर लाल से की गई है जिसकी घोषणा विधायक ने अपने संबोधन के दौरान कर दी, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य कांडी डामटा डामटा अनीता नेगी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,मंडल अध्यक्ष बर्निगाड डामटा अनिल चौहान, मंडल अध्यक्ष भागीरथी राजेश सिंह राणा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भा0ज0पा0 सरदार सिंह राणा, बलवीर सिंह चौहान, लोकेन्द्र चौहान,अर्जुन सिंह नेगी , दिनेथ नौटियाल,अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष नरेश कली, भाजपा नेता मनीष राणा,निर्विरोध ग्राम प्रधान नौगांव गौड़र जोत सिंह पंवार आदि मौजुद रहे।











