विकासनगर। शुक्रवार को रोटरी दून विकास के स्थापना समारोह का आयोजन होटल गुरुकृपा के सभागार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया, असिस्टेंट गवर्नर अनिल सैनी तथा संस्था के सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का संचालन सुरेश रावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आसीन अतिथियों का पुष्प गुच्छा एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। सभी सदस्यों को संस्था का बैच भी प्रदान किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया ने अपने संबोधन मे संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सहयोग देने का वादा किया व सेहत, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा ,गरीबों को भोजन, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा तथा सदस्यता विस्तार पर क्लब को कार्य करने का सुझाव भी दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित गुप्ता ने बताया कि वह अपने दायित्व की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया को बाबा बद्री केदार धाम का फोटो फ्रेम भेंट किया गया सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु अर्जुन गोसाई, प्रभजोत सिंह, रिंकू कन्नौजिया आदि को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव अमित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संजीव राणा, पूर्व सचिव राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार जैन, डॉ दिनेश भंडारी, सतीश जायसवाल, अजय धमीजा, प्रदीप पोत्रा, ललित, संजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, संजय गुप्ता, हेमांग कोहली, पारुल गुप्ता शक्ति अग्रवाल भारती पोत्रा, सीमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।











