थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तैनात एनएचएम कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन पर चले गए हैं। थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 स्वास्थ्य कर्मी एनएचएम और जेड सिक्यूरिटी के अंतर्गत लगे हैं। ऐसे में एनएचएम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कार्यों पर असर देखने को मिला।
वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर इस कार्य बहिष्कार से कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए स्थायी स्टाफ पर अतिरिक्त दबाब पड़ रहा है बता दें कि थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते 27 मई से एनएचएम कर्मचारी काले फीते बांधकर कार्य कर रहे हैं। एनएचएम कर्मचारियों द्वारा सरकार से 9 सूत्रीय मांगे पूरी किए जाने की मांग की जा रही है। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने 1 और 2 जून को कार्य बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन पर रहने की चेतावनी दी थी जिसके चलते कर्मचारियों ने अपना कार्य बहिष्कार किया।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन, सेम्पलिंग समेत अन्य कार्य प्रभावित हुए। एनएचएम कर्मी अब भी अपनी 9 सूत्रीय मांगों पर अड़े हैं। उनका कहना है कि 1 मई से 2 मई तक स्वास्थ्यकर्मी होम आइसोलेट रहेंगे और फिर भी सरकार नहीं चेती तो आगे और उग्र विरोध किया जाएगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से कार्य प्रभावित हुआ है, लेकिन लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गई हैं।












