
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए इस नगर पंचायत के अंतर्गत सिमलसैण के बुसेड़ी नामक स्थान पर बीआरओ को सिमलसैण के नागरिकों के भारी विरोध के कारण मार्ग 5 वें दिन भी पूरी तरह से नहीं खुल पाया है।
आज सुबह से ही छोटे वाहनों को धक्का मार.मार कर इस स्थान से आर.पार किया जा रहा है। जबकि बड़े वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाने के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी इस मार्ग पर दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। यहां सड़क पर पड़े दो काफी बड़े बोल्डर सड़क को खुलने में आड़े आ रहे हैं। जबकि नागरिक इन पर बीआरओ को ब्लास्टिंग नहीं करने दे रहे हैं। जिससे सड़क खुलने में और अधिक विलंब होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
विगत दिनों 17 से 19 तारीख के बीच हुई भारी बारिश के कारण ग्लालदम.कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर आवागमन के लिए बंद हो गया थी। गुरूवार दोपहर तक अन्य स्थानों पर तो सड़क यातायात के लिए बीआरओ के द्वारा खोल ली गई। किंतु थराली नगर पंचायत के अंतर्गत बुसेड़ी नामक स्थान पर सिमलसैण के नागरिकों के द्वारा सड़क पर आए बड़े.बड़े बोल्डरों को ब्लास्टिंग के बजाय मशीनों से उन्हें हटाने पर अड़े रहे। बीआरओ के द्वारा गुरुवार की देर सायं मशीनों से सड़क खोलने का प्रयास शुरू किया। देर रात तक वह छोटे वाहनों के लिए ही सड़क को खोल पाया। उस पर भी चढाई अधिक होने के कारण धक्का मार.मार कर छोटे वाहनों को पास किया जा रहा है। लोगों का मानना है कि सड़क पर पड़े दो बड़े बोल्डरों को बिना ब्लास्टिंग के हटाया जाना संभव नहीं है। इस संबंध में ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है।











