कमल बिष्ट ।
रिखणीखाल। राजकीय इंटर कॉलेज डाबरी की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने बताया कि एनएसएस शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती रीना नेगी ग्राम प्रधान भंयासू ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष बलदेव सिंह बिष्ट एवं एसएमसी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एनएसएस के महत्व पर सह कार्यक्रम अधिकारी अलका नेगी ने विचार व्यक्त करते हुए स्वयं सेवियों को सामाजिक कार्यों के बारे में विभिन्न जानकारी दी, उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में एनएसएस के माध्यम से किये गये जन उपयोगी कार्य ही प्रेरणास्रोत बनते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार कनेरा ने नशा मुक्त उत्तराखंड एवं संस्कार युक्त उत्तराखंड जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने की, इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवी छात्रों जनसहयोगी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
सहकार्यक्रम अधिकारी अलका नेगी के सानिध्य में स्वयंसेवकों ने ग्राम गुठेरता में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों जागरूक किया, वहीं देवियोंखाल बाजार में पॉलीथीन उन्मूलन अभियान चलाकर सभी को पर्यावरण सम्बंधित जानकारी दी। इस अवसर पर एनएसएस छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली गई। आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन कु नीलम कु नीलम नेगी कक्षा 11 ने किया ।