
कमल बिष्ट।
परसुंडाखाल। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के निरंतर बढ़ते जा रहे प्रकोप की रोकथाम के लिए इंटर कॉलेज परसुंडाखाल एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के मार्गदर्शन में कोविड.19 टीकाकरण एवं व्यवहार परिवर्तन, जन आंदोलन अभियान चलाकर अपने अपने गांव में ग्रामीणों को कोविड.19 टीकाकरण करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
विद्यालय की एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में स्वयंसेवी अमन कुमार, करण कुमार ग्राम मासों, विकास कुमार, कसिश ग्राम सिलेथ, कुमारी रिया, गीतिका ग्राम खालियों, अंजलि ग्राम तुंदेड, पार्वती रावत, कुमकुम नेगी, अनुराग नेगी ग्राम गाड का महरगांव, अमीषा नेगी ग्राम रैदूल में लोगों को कोविड.19 के टीकाकरण लगाने के लिए जागरूक करने के साथ ही साथ में स्वनिर्मित मास्क वितरित करके कोविड.19 के अनुरूप व्यवहार करने व कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
इसके साथ ही स्वयंसेवी पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। स्वयंसेवी अपने.अपने गांव में 1 मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के लोगों को टीकाकरण हेतु घर.घर जाकर टीकाकरण के लिए रजिस्टेशन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।












