फोटो-राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी टीकाकरण केंद्र में एनएसएस स्वयंसेवी सहयोग करते हुए।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। कोविड.19 टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन के लिए राजकीय इंटर कालेज कण्घाटी में बनाए गये टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ ही एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवी भी व्यवस्थाएं बनाने में निरंतर सहयोग कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुए तीसरे चरण के तहत 18 साल से 44 आयुवर्ग वाले लोगों की कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद में कुछ चुनिंदा केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण कार्य में उस शिक्षण संस्था के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवी भी कोरना योद्धा के रूप में आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज कण् घाटी के टीकाकरण केंद्र में एनएसएस के जिला समन्वयक परितोष रावत तथा कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी केशव, सौरभ वर्मा, कुमारी प्रियंका और कु0 मनोरमा रावत लोगों को पानी पिलाने, हाथों को सेनेटाइज करने के अलावा अन्य व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे हालातों में स्वयंसेवी छात्र.छात्राएं अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए पोस्टर बनाकर कविता व गीत लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करके जनमानस को घरों में ही रहने, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने तथा अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराने का जनसंदेश देकर जागरूकता कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वयं मास्क बनाकर जरूरतमंद
लोगों को बांट रहे हैं। जन जागरूकता कार्यों में आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी, आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर, एमकेवीएन कण्वघाटी, बाल भारती इण्टर कालेज मोटाढाक, टीसीजी पब्लिक स्कूल कोटद्वार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार, मेसिकस विद्या मंदिर कोटद्वार, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकी नगर, एसजीआरआर कोटद्वार, इण्टर कालेज काण्डाखाल, इण्टर कालेज परसुंडाखाल, बीआर माॅडल स्कूल पौड़ी, राजकीय बालिका इंटर पौड़ी, पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर सहित अन्य जनपदों की एनएसएस इकाईयां सक्रिय सहयोग कर रही हैं।












