रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राजकीय आदर्श इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र.छात्राओं द्वारा अपने शिविर के पाँचवें दिन ग्रामसभा तूना में जाकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वही आज की शुरुआत लक्ष्य गीत से की गई।ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवियों द्वारा उत्तराखंड में बढ़ते पलायन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता जनजागरुकता, काफल पाको मैंन नि चाख्यो आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर की गई। साथ ही ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम की जमकर प्रसंशा भी की। और बच्चों का हौसला बढाया।

स्वयंसेवियों द्वारा उत्तराखण्ड से बढ़ते पलायन पर ग्रामीणों के साथ गहन चर्चा.परिचर्चा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।सबसे आकर्षण का केंद्र रहा काफल पाको, मिन नि चाख्यो, की प्रस्तुति पर ग्रामीण भाव विभोर हो गये। और उन्होंने छात्र.छात्रों की खूब सराहना की।
जैसा कि विदित है कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग के छात्र.छात्राओं का सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर एनएसएस के प्रभारी अधिकारी शिक्षक शशि प्रसाद पुरोहित, शिक्षक बीएस जेठूडी व शिक्षक प्रकाश चन्द्र पांडे के मार्ग दर्शन मे दूरस्थ क्षेत्र तूना के रा उ मा विद्यालय मे आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर का आज पांचवा दिन था।
इस अवसर पर
ग्रामसभा अध्यक्ष, उपप्रधानएसरपंच, पूर्व प्रधान, पूर्व सरपंच, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष, एसएमसी अध्यक्षा पार्वती देवी, अटल उत्कृष्ट राइका रुद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदौरिया, प्रवक्ता भूगोल दिनेश प्रसाद कोठारी, बीएस नेगी, केके पाण्डेय, रा सेवा योजना के जनपद समन्वयक जगदीश टम्टा एवं गांव की सम्मानित जनता उपस्थित रही।











