रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना, डोईवाला
डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा डोईवाला चौक पर काले गुब्बारे हवा में छोड़े और साथ ही काले झंडे दिखाकर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करा।
बात दे कि प्रधनमंत्री मोदी का ऋषिकेश एम्समें ऑक्सिजन प्लांट के लोकार्पण का कार्यक्रम था और उसके बाद पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम है। इससे के चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारी संख्या में किसान एकत्रित हुए औरनारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसान मोर्चा अध्य्क्ष सुरेंद्र खालसा ने कहा कि 10 माह से जो किसान धरने पर बैठे है पीएम मोदी उनकी मांगों को छिड़कर विदेशो का भर्मण कर रहे है। उनकी जगह उन्हें तीनों काले कृषि कानून वापिस लेने चाहिए और अगर उन्होंने ऐसा नही करा तो संयुक्त किसान मोर्चा ऐसी ही बार बार विरोध प्रदर्शन करता रहेगा।
इस दौरान किसान नेता, तेजेंदर सिंह ताज, सुरेन्द्र खालसा, बलबीर सिंह, याक़ूब अली, ताजेन्द्र सिंह, उमेद बोरा, ज़ाहिद अंजुम, गुरदीप सिंह, रघुवीर सिंह जसबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, शुभम काम्बोज, इलियास, एडवोकेट बिरेन्द्र हटवाल, हरबंस सिंह, कांग्रेस नेता मोहित उनियाल, राहुल सैनी, हेमा पुरोहित, आदि उपस्थित थे।