सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि। महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत रावत और जिला अध्यक्ष एनएसयूआई तनुज पुरोहित के नेतृत्व मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से विश्व विद्यालय के कुलपति एवं उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर शीध्र समाधान की माँग की है।
छात्र नेताओं का कहना है कि प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम में आ रही दिक्कत को लेकर भी अवगत करवाया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी द्वारा विवि प्रशासन से वार्ता कर सोमवार तक परिणाम जारी करने की बात की गई।
वही एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष तनुज पुरोहित ने कहा कि अगर जल्द हमारी माँगे का समाधान नही हुआ तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।












