हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
विकास खंड नारायणबगड़ के अंतर्गत पैतोली,डुंगरी के ओबीसी समुदाय के लोगो ने बहारी क्षेत्रों से जारी ओबीसी प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को एक ज्ञापन सौंपा हैं।
दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया गतिमान है,नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया के गतिमान हैं । इसी दौरान विकास खंड नारायणबगड़ के अंतर्गत कोठली जिला पंचायत सीट इस बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है। इस पूरे क्षेत्र में पैतोली,डुंगरी में सबसे ज्यादा ओबीसी परिवार रहते हैं।कोठली सीट पर ओबीसी महिला आरक्षित सीट होने के बाद शांति देवी निवासी डुंगरी ,कमला देवी निवासी सीरी ,साक्षी नेगी निवासी कोथरा ,सुमन उनियाल निवासी डुंगरी,और अमृता बुटोला निवासी सणकोट ने जिपंस कोठली से नामांकन दाखिल किया हैं इन सभी दावेदारों में जहां शांति देवी जातीय आरक्षण के चलते ओबीसी हैं वहीं अन्य दावेदार मायके क्षेत्र के ओबीसी क्षेत्र घोषित होने के चलते ओबीसी आरक्षित सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं
गुरुवार को डुंगरी पैतोली के ओबीसी परिवारों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दावेदारी कर रहे अन्य दावेदारों को जारी ओबीसी प्रमाण पत्रों पर आपत्ति जताते हुए उनके ओबीसी प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग की और इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट को एक ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है,दरसल कोठली सीट महिला ओबीसी आरक्षित होने से यहां पर दावेदारी कर रही कई अधिकांश दावेदार ससुराल पक्ष से सामान्य जाति से है लेकिन इन दावेदारों का मायका जोशीमठ के पैनखंडा, श्रीनगर के राठ और उत्तरकाशी के रवालटा जौनपुर में होने और इन क्षेत्रों के ओबीसी क्षेत्र घोषित होने से दावेदारी पेश की गई है जिसे लेकर पैतोली के जातीय ओबीसी समुदाय ने आपत्ति जताई हैं शिकायत में कहा गया हैं कि जो भी क्षेत्र ओबीसी घोषित हुए हैं,वो क्षेत्र के आधार पर हुए हैं न कि जातीय आधार पर साथ ही ऐसे दावेदारों का ओबीसी जाति प्रमाण पत्र सम्बंधित के मायके पक्ष से जारी न होकर थराली तहसील से जारी किया जा रहा है ,शिकायकर्ताओ ने एसडीएम से जारी ओबीसी प्रमाण पत्रों को निरस्त करने की मांग की है। इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी थराली ने जानकारी देते हुए बताया इस मुद्दे पर जिले के शासकीय अधिवक्ता से विधिक राय मांगी गई है उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। ज्ञापन में मनोज गुसाईं ,
सूरज गुसाईं, चंद्र सिंह, इंद्र सिंह, दिनेश सिंह, योगेन्द्र सिंह,मनवर सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं