सत्यपाल नेगी, रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने सभी स्वीकृत मोटर मार्ग के निर्माण मेें धरातल स्तर पर आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु लो.नि.वि.एवं पी.एम.जी.एस.वाई से योजनावार आख्या तलब करते हुए बाधाओं के निराकरण हेतु सख्ती से निर्देश दिए।
दरअसल, जिलाधिकारी को समय-समय पर जनता की ओर से स्वीकृत मोटर मार्गो के निर्माण कार्य शुरू करवाने एवं निर्माण कार्य मे आ रही दिक्कतों के साथ-साथ अतिवृष्टि से खण्डित हुई सड़कों पर भी कार्य चालू न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।
जन शिकायतों को प्रमुखता से लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने पी.एम.जी.एस.वाई. के अधिशासी अभियन्ता से विस्तृत रिपोर्ट मांगी जिसमें जिलाधिकारी ने ऐसे सभी मोटरमार्गाें की सूची तलब की जो शासन स्तर से स्वीकृत हैं, किन्तु स्थानीय स्तर पर आ रही दिक्कतों के कारण लम्बित पड़ी हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर योजनावार विस्तृत से चर्चा की।
अधिशासी अभियन्ता, पी.एम.जी.एस.वाई. द्वारा अपनी आख्या में क्यार्क बैंड से पैलिंग मोटर मार्ग में आ रही कठिनाईयों का जिक्र करते हुए बताया गया कि मोटर मार्ग के विभिन्न भागों में वर्ष 2019-20 की आपदा से अत्यधिक नुकसान हुआ था,जिसका अतिरिक्त मतप्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इसी तरह कालीमठ,ब्यूंखी,जग्गी बागवान आदि मोटरमार्गाें के निर्माण में आ रही बाधााओं से भी अवगत कराया।
अधिशासी अभियन्ता द्वारा प्रस्तुत तर्काें का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश दिये कि योजनाओं की क्लोज माॅनिटरिंग की जायेगी और कहा कि जो प्रकरण बजट की समस्या के कारण रुके पड़े हैं,पुनः शासन से बजट की मांग की जाय और जो प्रकरण जनपद स्तर पर लम्बित हैं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर परिलक्षित समस्याओं का समाधान करा लें। निर्माण कार्याें में उदासीनता अथवा लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जाता उनके अनुबध समाप्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जाय व अन्य के माध्यम से निर्माण कार्य करवाये जायें।
जिलाधिकारी ने एक-एक मोटरमार्ग की विस्तृत से समीक्षा की व क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं एवं उनके निराकरण हेतु सुझाव भी मांगे। साथ ही स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन का सहयोग लेकर भूमि संबंधी विवादों का निपटारा कराया जाय। अधिशासी अभियन्ता को यह भी निर्देश दिये कि मोटर मार्गाें में अनुबन्ध के अनुसार डीएलपी का प्रभावी रूप से अनुपालन करवाया जाय। लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता को निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने शीघ्र लम्बित निर्माण कार्योें की सूची सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये।











