कमल बिष्ट।कोटद्वार। ग्रामीण विकास विज्ञान समिति ग्राविस द्वारा कलालघटी हल्दूखाता के बोक्सा जनजाति समाज के 20 जरूरत मंद परिवारों को नि:शुल्क राशन किट वितरित किया गया। ग्राविस के महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों में कोविड काल में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिस कारण समिति सभी लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ज्यादातर लोग मजदूरी करने का काम कर रहा है और सभी काम बंद हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। अभी तक भाबर क्षेत्र के 400 परिवारों को राशन देने का कार्य कर चुकी है। राशन वितरण में मनोनीत पार्षद मंजुल डबराल, महामंत्री गौरव जोशी, प्रकाश बलोधी, जयप्रकाश, आलोक आदि मौजूद रहे।












