रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम व आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में 75 गांव का चयन कर तथा गांव में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व ग्राम वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए 75 अधिकारियों को गांवों का भ्रमण कर रात्रि प्रवास के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित गांवों का भ्रमण व रात्रि प्रवास किया गया, जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों द्वारा दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
उक्त कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रमण कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों से गांव में संचालित हो रही योजनाओं तथा ग्राम वासियों द्वारा दर्ज की गई समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में फीड बैक ली गई।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा जो भी योजनाओं का सत्यापन किया गया है तथा संचालित योजनाओं के संबंध में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसके संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही जो भी समस्याएंध्शिकायत दर्ज की गई हैं उन समस्याओं को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु अपने स्तर से भी प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा संबंधित विभाग द्वारा उस पर की गई कार्यवाही के संबंध में संबंधित ग्राम प्रधान एवं संबंधित व्यक्ति को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि आयोजित किए गए कार्यक्रम का उद्देश्य हो सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग हितेष पाल सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।