फोटो-वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जनपद के सभी एस डी एम से जानकारी लेती डी एम
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। कोबिड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी एसडीएम के साथ वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने तहसीलों में व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मेडिकल, पुलिस एवं राजस्व टीम को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने और कोई भी आवश्यकता पडने पर इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु तहसील स्तर पर किए गए प्रंबधों की नियमित माॅनिटरिेंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में आपसी समन्वय और बेहतर कम्यूनिकेशन होना बहुत आवश्यक है। इसलिए तहसील स्तर पर पुलिस, राजस्व एवं मेडिकल टीमें आपस में बेहतर समन्वय रखें और राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि ऐसी स्थिति में किसी को भी कन्फ्यूजन ना रहे।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे तहसील स्तर पर क्वारेन्टाईन फेसलिटी एवं रिलीफ सेंटर में भोजन, पानी, साफ.सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा मेडिकल उपकरण, माॅस्क, सैनिटाइजर, ब्लीचिंग पाउडर, थोक विक्रेताओं के पास उपलब्ध खाद्यन्न स्टाॅक की नियमित माॅनिटरिंग करें। गांवों गलियों को सेनेटाइज्ड रखने के लिए सभी तहसीलों को अतिरिक्त ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट भेजे गए है तथा गांवों की आवश्यकता के अनुसार ब्लीचिंग पाउडर का वितरण भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसीलों को पर्याप्त राशन किट उपलब्ध कराई गई है और किसी तहसील में राशन किट की आवश्यकता हो तो वे अपनी डिमांड कर सकते है। उन्होंने तहसील स्तर पर वरिष्ठ नागरिकों, बीमार, गर्भवती महिलाओं व रोजमर्रा के कार्यो से जीविकोपार्जन करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर प्रत्येक जरूरतमंद तक राशन किट वितरित करने को कहा ताकि लाॅक डाउन में किसी को भी खाद्यन्न का संकट न रहे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में लाॅक डाउन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा बाहर से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब्जी, फल, राशन या जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों से कुछ सवारियों के इधर उधर जाने की जानकारी मिल रही है। इसलिए आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों की भी चैकिंग की जाए और वाहन में कोई भी सवारी पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। ऐसे क्षेत्र जहाॅ मरकज से जमातियों के आने की संभावना है वहाॅ पर विशेष ध्यान रखने तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
वीसी में सभी एसडीएम ने अपने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लिए की गई व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बताया कि जोशीमठ में जीएमबीएन.2, थराली में समग्र विकास समिति ग्वालदम, कर्णप्रयाग में डाइट, चमोली में संस्कृत महाविद्यालय मण्डल, गैरसैंण में पाॅलीटेक्निक को फेसेलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर बनाया गया है। इस दौरान थराली में 100, कर्णप्रयाग व पोखरी से 50.50 राशन किट की अतिरिक्त डिमांड भी की गई। इस अवसर पर एडीएम एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी, सीएमओ डा0 केके सिंह आदि मौजूद थे।










